*कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूली छात्रों को दी समझाइस*

*कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूली छात्रों को दी समझाइस* शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में कॉलेज चलो अभियान को मूर्त रूप देने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवी सिंह सिसोदिया कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी प्रो. राकेश सिसोदिया ने महाविद्यालय स्तर पर एक समिति का गठन किया जिसमें विभिन्न प्राध्यापकों को उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों में जाकर प्रथम चरण में छात्रों को महाविद्यालय की गतिविधियों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अवगत कराने का लक्ष्य रखा

गया है आज इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुवाडी मे कालेज चलो अभियान के प्रभारी प्रो. राकेश सिसोदिया, डॉ.साहेबराव झरबडे ,डॉ देवकृष्ण मगरदे एवं श्री प्रकाश झरबडे ने छात्रों से कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्य से अवगत कराते हुए महाविद्यालय स्तर पर संचालित पाठ्यक्रम तथा महाविद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों से अवगत कराया प्रथम चरण के दौरान महाविद्यालय के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक्सीलेंस स्कूल, सी.एम.राइज स्कूल, मॉडल स्कूल,जुवाडी स्कूल के छात्रों से रूबरू होकर उनको महाविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.