*मॉर्निंग क्लब बैतुल को हराकर*

*मॉर्निंग क्लब बैतुल को हराकर फ्यूचर स्टार छिंदवाड़ा बना ए एफ सी फुटबॉल 3 का नया चैंपियन*
आदिवासी फुटबॉल क्लब टेंमनी और डी एफ ए जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 ए साइड डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन फ्यूचर स्टार छिंदवाड़ा ने मॉर्निंग क्लब बैतुल को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर किया
मॉर्निंग क्लब जिसने अपने पहले सभी मुकाबलों मे मुंबई, राजस्थान, हिंगरोली जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में अपनी दावेदारी पेश की जिसका विजय अभियान फ्यूचर स्टार छिंदवाड़ा ने 1-0 के अंतर से ओपन एज कैटेगेरी मे खत्म किया
आदिवासी फुटबॉल क्लब के संचालक कृष्णाकांत उइके ने बताया कि आदिवासी फुटबॉल क्लब टेंमनी का लगातार तीसरे साल ये आयोजन करवा रही है जिसमे 4 कैटेगरी मे टोटल 80 टीमों ने भाग लिया गया था जिसमे U15 बॉयस् मे शोभापुर सारणी ने फाइनल में इटारसी की टीम को 1-0 के अंतर से, U 17 बॉयस् टीम मे इटारसी ने नर्मदापुरम को 2-0 से, U17 गर्ल्स टीम मे हरदा ने टेंमनी को 2-0 से परास्त कर चैंपियन बने ओपन कैटेगरी मे मुंबई, राजस्थान, हिंगरोली महाराष्ट, आस्था सीहोर, जबलपुर, कनोद, इटारसी पिपरिया, नर्मदापुरम्, भोपाल, छिंदवाड़ा रतलाम इंदौर, नाईजिरियन क्लब , और बैतुल से मॉर्निंग, शिवाजी, जय हिंद, आर्मी क्लब और डी सी सी क्लब सहित कुल 32 टीमों ने लोहा मनवाया था
आयोजक प्रवींण यादव ने बताया की यह टूर्नामेंट 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक चला जिसमे बाहर की सभी टीमों के रुकने ठहरने और खाने की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी थी
1 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में मेजर अशोक ध्यानचंद ने मंच को सम्भोधित करते हुए कहा कि आज टेंमनी की धरती धन्य हो गयी है जहाँ इतनी सारी टीमों ने समा बाँधा है हॉकी और फुटबॉल दोनों देश की धरोहर है इनको बचाने के लिए ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिनका आभार बबलू दुबे, लल्ली वर्मा, अक्षय महाराज और रमेश भाटिया जी ने व्यक्त किया

जिला खेल अधिकारी धर्मेंद्र सर ने सभी मुख्य निर्यायक का भी आभार व्यक्त किया
फाइनल मुकाबले में अतिथियों के मंच से श्री हंसराज मर्सकोले, जे डी वर्मा सर, तरुण वैध, उमाकांत कोकाटे सर, धर्मेंद्र पवार सर, यादव सर, अनामिका मैडम, प्रियंका मैडम, अकलेश वाघमारे सहित सभी अतिथियों का समस्त टेंमनी गांव ने आभार व्यक्त किया

U-15 BOYS
1. BEST STRIKER – LOKESH (हरदा )
2. बेस्ट मिड – अनुराग (शोभापुर)
3. बेस्ट डिफेंडर – करन ( शोभापुर)
4. बेस्ट कीपर – यश बिशन्द्रे (शोभापुर)
5. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – नमन (रेल्वे बॉयज ) इटारसी

U- 17 बॉयज
1. बेस्ट स्ट्राइकर – घनश्याम ( spm hgb )
2. बेस्ट मिड – नीलेश बैगा (spm hgb)
3. बेस्ट डिफेंडर – मिथलेश (spm hgb )
4. बेस्ट कीपर – सुजल यादव (spm hgb )
5. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – नीलेश बैगा (spm hgb )

गर्ल्स
1. बेस्ट स्ट्राइकर – कीर्ति (हरदा)
2. बेस्ट मिड – श्रेयांशी इवने ( टेमनी)
3. बेस्ट डिफेंडर – खुशी ( हरदा )
4. बेस्ट कीपर – प्रतिष्ठा (हरदा)
5. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – निकिता ( टेमनी)

सीनियर बॉयज
1.बेस्ट स्ट्राइकर – प्रियांशु यादव (छिंदवाड़ा)
2.बेस्ट मिड – सुमित पाल (मॉर्निंग बैतूल )
3.बेस्ट डिफेंडर – लक्की (छिंदवाड़ा)
4. बेस्ट कीपर – उदित (छिंदवाड़ा )
5. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – आर्यन मिश्रा (मॉर्निंग बैतूल )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.