एक शाम शहीदों के नाम

आशीष उघडे

एक शाम शहीदों के नाम
बैतूल – शहीद दीपक यादव युवा समिति द्वारा विगत 17,18 सालों से अमर शहीद दीपक यादव की शहादत को याद करने के लिये किसी न किसी रूप में कार्यक्रम करती आ रही है अमर शहीद दीपक यादव का का जन्म 25 सितंबर 1980 को बैतूल जिला अस्पताल में हुआ था दीपक यादव के पिता स्वर्गीय श्री नंदलाल यादव भी एक फौजी थे पिता को देखकर फौज में जाने का जुनून सवार था दीपक फौज में भर्ती हुआ और कुछ समय बाद अपनी ड्यूटी के पश्चात सर्च ऑपरेशन में माइन ब्लास्ट होने के कारण बुरी

तरह घायल हो गया और 2 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा शाम 4:20 मिनट पर दीपक भारत माता की गोद में समा गया शहीद दीपक की याद को हमेशा ताजा रखने के लिए शहीद दीपक यादव समिति प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ आयोजन करती आ रही है आने वाली 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को श्रद्धांजलि एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शहीद दीपक यादव चौक पर किया जा रहा है का आप सभी सादर आमंत्रित है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.