दुधावानी में भराया मेला जबरदस्त रही भीड़,,,,,,, सामान्य रामसत्ता, बैल जोड़ी दौड़, एवं कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ,,,,,,।रानीपुर। प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष के पावन पर्व पर ग्राम दुधावानी मैं पांच दिवसीय भव्य मेले का आयोजन आयोजित किया गया इस मेले में सामान्य रामसत्ता बैल जोड़ी दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम रामायण पाठ 31, 12,2024, मंगलवार रात्रि 8:00 बजे से आयोजित किया गया मेले का शुभारंभ 31 दिसंबर 2024 मंगलवार से 5 जनवरी 2025 तक
कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ घोड़ाडोगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रकुमार महतो, नगर परिषद अध्यक्ष मीरावती नंदकिशोर उईके, उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा, द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अशोक राठौर , रानीपुर मंडल अध्यक्ष शिवनाथ यादव, सरपंच श्रीमती श्याम बाई सुनील वरकड़े ग्राम पंचायत दुधावानी, जनपद सदस्य कुमारी कमलती धुर्वे, संजय साल्वे सचिव रामविलास मर्सकोले शाहिद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गण मान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम में विशाल राज्य स्तरीय रामसत्ता भजन प्रतियोगिता का आयोजन भी आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए से लेकर नवम पुरस्कार 2501 रुपए तक रखे गए थे इसी तरह राज्य स्तरीय बैलगाड़ी प्रतियोगिता दौड़ में प्रथम पुरस्कार 9001 रुपए से लेकर 15 पुरस्कार 401 रुपए तक रखे गए थे इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 6001 रुपए से लेकर सस्टम पुरस्कार 1001 रखे गए थे इसी तरह डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी इस मेले में आयोजित किए गए थे जिसमें प्रथम इनाम 35 01से लेकर पंचम पुरस्कार 301 रुपए तक रखे गए थे कार्यक्रम का आयोजन विगत 6 दिनों तक आयोजित किया गया जिसमेंब्लॉक सहित अन्य जिलों के टीमों द्वारा बढ़त रखकर भाग लिया गया जिसमें खास तौर पर बैल जोड़ी प्रतियोगिता में जिले सहित अन्य प्रदेशों से आय प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, 5 जनवरी 2025 को कार्यक्रम का भव्य रूप से समापन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार बैल जोड़ी दौड़ में प्रथम स्थान पर मलसिवनी निवासी संतोष बानसे, द्वितीय स्थान पर प्रदीप मालवी बासपुर बैल जोड़ी रही
कार्यक्रम का आभार व्यक्त संजय साल्वे में व्यक्त किया समिति द्वारा सभी प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार समिति के माध्यम से वितरित किए गए मेले में भीड़ की अधिकता को देखते हुए थाना प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा थाने की एक पांच गार्ड की व्यवस्था मेले में लगाई गई जिस की सुचारू रूप से मेले का समापन हो सके