(नया वर्ष-नयी चुनौती-नये प्रयास)🤝🤝
चाहे साल बदले,कैलेंडर बदले या फिर कितना ही कुछ बदल जाये लेकिन मूक पशुओं के बचाव के लिए जनसेवा कल्याण समिति के प्रयास कभी नही बदलेंगे।
शनिवार सुबह 8.15am पर समिति के प्रणव मिश्रा जी के द्वारा समिति के सदस्य सागर सिंह चौहान को सूचना दी गई कि एक गौवंश बहुत बुरी तरह से घायल अवस्था में ट्रेन की पटरियों के बीच पुलिया में फंसा हुआ है, सागर द्वारा बिना देर किए जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों से संपर्क किया गया, सदस्यों ने भी घटना की संवेदना को समझा और अपने सभी काम छोड़ उस गौवंश को रेस्क्यू करने उस स्थान पर पहुँच गए।
अमित यादव, नितिन ठाकुर,राज ठाकुर,दीनू बाबाजी, शुभम sk, आदित्य नंदेश्वर, चंदन जैन, प्रमोद पवार सुजल साहू सुजल चौहान अभिषेक टिकारे सहित सभी सदस्यों ने ध्यानपूर्वक गौवंश को निकालने की कोशिशें शुरू कर दी, और जल्द ही दर्द से पीड़ित गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,एवं उपचार किया। उसके शरीर से निकल रहा रक्त व उसके चेहरे के भाव बता रहे थे कि उसका दर्द कितना ज्यादा रहा होगा।