*सारनी_ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण भारत में 26 नवंबर को वीर बाल दिवस मनाया गया इस के तहत भाजपा मंडल सारनी के द्वारा गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में वीर बाल दिवस मनाया गया मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा एवं अपने पिता गुरु गोविंदसिंह जी के मान की रक्षा के लिए बाल्यकाल में ही वीर बाबा फतेह सिंह जी एवं वीर बाबा जोरावर सिंह जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी*
*आज हम सब जिस आजाद देश में रह रहे हैं ये साहिबजादो के बलिदान के बदौलत ही सम्भव हो पाया है*
*गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी के अध्यक्ष एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश आहुजा ने भी उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए गुरु गोविंदसिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला किस तरह मुगलों द्वारा अत्याचार एवं धर्म की रक्षा करते हुए गुरु गोविंदसिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया मुगल राजा के द्वारा गुरु गोविंदसिंह जी के बेटे वीर बाबा फतेह सिंह जी जिनकी उम्र महज 7 वर्ष थी एवं वीर बाबा जोरावर सिंह जी जिनकी उम्र महज 9 वर्ष थी इन दोनों बच्चों पर अत्याचार किए उन्हें अनेक यातनाएं दी उन्हें जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गुरु गोविंदसिंह जी के परिवार ने किस तरह मुगलों का अत्याचार सहा ये इतिहास जानकर सुनकर उपस्थित संगत की आँखें नम हो गई गुरुद्वारा सिंग सभा सारनी के ज्ञानी वीरेंद्र सिंह जी के द्वारा कीर्तन पाठ अरदास करके कड़ा प्रसादी सभी संगत को दी गई*
*इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा पंजाबराव बारस्कर संजय अग्रवाल महिला नेत्री सुनंदा नंदू पाटिल राजकुमार नागले कृष्णा साहू राहुल कापसे निलेश राजवंशी विनय राय रमेश खवसे विनय मदने सुनील मौखेडे मुकेश यादव महेंद्र सराटकर राजेश पाल मनीष धोटे दिलीप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे*