आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन दिवस पर मिली अटल ग्राम सुशासन भवन की सौगात
25 दिसम्बर, 2024 – मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आत्मनिर्भर पंचायत समर्थ मध्य प्रदेश समृद्ध भारत अंतर्गत स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस सप्ताह में मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याण अभियान के अंतर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायत में भवन विहीन ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश की प्रदेश की 1153 ग्राम पंचायत को भवन प्रदान किया गया। इन पंचायत भवनों को अटल ग्राम सुशासन भवन कहा जाएगा। जिसमें कुल 457 करोड़ की लागत से भूमि पूजन का कार्यक्रम सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया गया है।इसी के अन्तर्गत आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक *डॉ योगेश पंडाग्रे जी* प्रयासों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तकनीकि स्वीकृति के आधार पर आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम *अंधारिया रानीडोंगरी तिरामहु, कोंडरखापा इटावा* पंचायतों के लिए *नवीन पंचायत भवन* निर्माण लागत लगभग दो_करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। इसी के तहत ग्राम पंचायत अंधारिया जनपद पंचायत आमला जिला बैतूल में बुधवार को इसी उपलक्ष्य में जनपद पंचायत आमला के अध्यक्ष श्री गणेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र गडेकर, द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश को दी जा रही सौगात के उपलक्ष्य में भूमि पूजन संपन्न किया एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार से बताया एवं *क्षेत्रीय विधायक मा डा योगेश पंडागरे जी के द्वारा ग्रामीणों द्वारा बहुत दिनों से मांग कर रहे नाहिया से अंधारिया से नांदपुर पक्की सडक 7.18Km राशि 8.87 करोड़ की स्वीकृति* मिलने पर ग्रामीणों ने केंद्र सरकार,प्रदेश सरकार साहित विधायक जी का आभार जताया।
अटल ग्राम सुशासन भवन योजना अनुसार पंचायत अंधारिया में 37.49 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन हुआ है। इसके अनुसार कुल 3550 वर्ग फुट में नवनिर्मित भवन बनेगा इसमें मीटिंग हॉल, जनप्रतिनिधि रूम, रिकॉर्ड रूम, आईटी रूम तथा गेस्ट रूम के साथ-साथ एक सर्व सुविधा युक्त शौचालय भी रहेगा जो आम लोगों के लिए शासन की तरफ से दी जा रही एक अच्छी पहल है। इसमें मीटिंग हाल में 150 लोगों की बैठक व्यवस्था रहेगी तथा बाहर एक सभा करने के लिए 600 लोग खड़े हो सके उसके लिए पक्का क्षेत्र रहेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत अंधारिया सरपंच श्रीमती मिनावती नरेन्द्र गडेकर, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सुखदेव जी चौहान, पूर्व सरपंच श्री चितरंजन जी पटेल, श्री कमल वर्मा, उपयंत्री श्री तिवारी जी, सचिव श्री मनोज गडेकर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान,रोजगार सहायक श्री प्रमोद सोनारे पंच श्री अरविन्द बर्डे, सुरेंद्र गडेकर राजू रहडवे, श्रीमती कंचन गडेकर, श्रीमती सरिता सोलंकी, दीपक घिन्दोड़े, पवन सोलंकी, विक्रम पटेल, देवेन्द्र नरवरे, अशोक बर्डे, कमलेश सावनेर, शुभम चौहान, सुधाकर उमरे,रामकिशोर सिमैया,नविन गडेकर, संतोष अमृते सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवीन अटल ग्राम सुशासन भवन की प्रथम किस्त सीधे ग्राम पंचायत को हस्तांतरण की है। ग्राम में सर्व सुविधा युक्त नवीन ग्राम पंचायत भवन आने से ओर नाहिया अंधारिया नांदपुर रोड आने से ग्रामीणों में हर्ष है। एवं समस्त ग्रामीणों ने आमला विधायक डा योगेश पंडागरे जी का आभार माना ।।