भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
घोड़ाडोंगरी नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकाली भव्य कलश यात्रा के साथ आज वीडियो चौक में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
सुबह 11:00 बजे वीडियो चौक के महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो मालवीय मोहल्ला इमली मोहल्ला अस्पताल चौक सेंट्रल चौक दुर्गा चौक होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
यहां पर कथावाचक श्री कृष्णाश्रय शास्त्री जी द्वारा श्री भागवत कथा के रहस्यों से श्रद्धालुओं को बताया गया।
उन्होंने भागवत कथा क्यों सुननी चाहिए इसका महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा सौभाग्य से सुनने को मिलती है। उन्होंने नटखट कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया और भागवत कथा के महत्व के बारे में धर्म प्रेमियों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा ग्रहस्थ जीवन होता है जिसमें सभी तरह की कठिनाइयों का सामना कर मनुष्य अपने कर्तव्यों का पालन करता है।
जिस घर में माता-पिता और संतान पत्नी,पति सुखी नहीं है ऐसे व्यक्ति, को धर्म करने से भी कोई फायदा नहीं मिलता। शास्त्री जी के सु मधुर वचनों से धर्म प्रेमी प्रभावित हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए मौजूद थे।