सतपुड़ा संकुल प्रमुख को यूनियन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। सारनी—-विद्युत मंडल कर्म यूनियन मध्यप्रदेश का एक दिवसीय अधिवेशन एवं स्थापना दिवस बड़वाह में गत दिनो संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी विद्युत वितरण कंपनी और जनरेटिंग कंपनी के लगभग सात सौ से अधिक सदस्य उपस्थित हुए। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने सभी प्रमुख अतिथीयों को सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर मुख्य अतिथी ज्ञानेश्वर पाटील सांसद खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र और विशिष्ट अतिथी विधायक सचिन बिरला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्युत मंडल कर्म यूनियन मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एस एन सिंह को प्रदान किया। इस अवसर पर अमित सल्लाम, जितेंद्र वर्मा ,दिनेश मेवाडा,संतोष प्रजापति समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।