कल सोमवार से श्रीमद भागवत : सुबह 10 बजे से कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ
दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रतिदिन श्रद्धालु कथा श्रवण कर सकेंगे
आयोजक योगेश गुलाबराव पवार द्वारा स्वर्गीय कविता पवार एवं स्वर्गीय लोकेश पवार की स्मृति में यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है ।
घोड़ाडोंगरी नगर के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर वीडियो चौक में सोमवार 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । श्रीधाम वृंदावन वाले श्री कृष्णाश्रय शास्त्री जी के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा । इसके पूर्व होली चौक के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भी इन्हीं शास्त्री जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया था।
आयोजक योगेश गुलाबराव पवार द्वारा स्वर्गीय कविता पवार एवं स्वर्गीय लोकेश पवार की स्मृति में यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है । 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा । दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रतिदिन श्रद्धालु कथा श्रवण कर सकेंगे । 29 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ आयोजन का समापन होगा।
आयोजन का लाभ लेने सभी नगरवासी सादर आमंत्रित है।