हम अपने बच्चों को वह नहीं बनने देते जिसके लिए वह दुनिया में आया है
सेंट मेरी स्कूल में आज 12 वा वार्षिक उत्सव एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन
आज पेरेंट्स अपने बच्चों से बहुत ज्यादा अपेक्षा पाल लेते हैं हम अपने बच्चों को वह नहीं बनने देते जिसके लिए वह दुनिया में आया है। भविष्य की प्लानिंग में हम वर्तमान मिस कर जाते हैं लोग जिंदगी भर कल के लिए काम करते रहते हैं और कल आता नहीं और वर्तमान खराब कर लेते हैं।
बच्चों को नेचुरल रहने दें उन्हें वर्तमान जीने दे जो बना है वह बन ही जाएगा। उनको खुश रहना चाहिए, डंडा मारकर पढ़ाएंगे आखिर कब तक। बच्चों को पढ़ने में मजा आना चाहिए हर पैरेंटस सोचता है कि उसका बच्चा हीरो है ,बिग मैन है, बड़ा ऑफिसर बनेगा, बड़ा लीडर बनेगा । जिस तरह फेवरेट कपड़े अच्छा खाना खाने से बच्चा खुश रहता है । उसी तरह का माहौल देना चाहिए। हर बच्चा कलेक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने के लिए नहीं है ।
बच्चे स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं करते और फिर स्कूल जाने में बहाने बनाते हैं बच्चों में सच बोलने का साहस देना चाहिए। कम प्रतिशत आने पर पेरेंट्स को एक्सेप्ट करना चाहिए। यह जरूरी है कि प्रसन्न रहे खुश रहे स्वस्थ रहे और उनमें अच्छी आदतें डालनी चाहिए – बीआरसी पीसी बोस ने सेंट मैरी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पालको को संबोधित करते हुए कहीं।
नगर के सेंट मेरी स्कूल में आज 12 वा वार्षिक उत्सव एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की ।कार्यक्रम की खास बात यह थी कि पूरा आयोजन ^पृथ्वी हमारा घर ^ थीम पर आधारित था। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए और किस तरीके से अपने रहन-सहन में परिवर्तन कर और अच्छी जीवन शैली अपना कर पृथ्वी को बचाया जा सकता है।
नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने भी अपना उदबोधन दिया। स्कूल के प्राचार्य फादर समीर नगसरे ने क्रिसमस एवं नए वर्ष की बधाई देते हुए स्कूल की नई योजना को सभी के साथ सांझा किया।