घोड़ाडोंगरी को जल्द मिल सकती है 100 बिस्तरों के अस्पताल की सौगात
केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
(घोड़ाडोंगरी )आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक घोड़ाडोंगरी में शासकीय अस्पताल 100 बिस्तरों का सिविल अस्पताल बनने की जल्द सौगात घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से जुड़े सारणी,पाथाखेड़ा ,चोपना ,
रानीपुर,वासियों को मिल सकती है
इस दिशा में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री एवम सांसद दुर्गादास उइके से अस्पताल तक उन्ननय को लेकर मुलाकात किये थे साथ अस्पताल के उन्ननय के बाद क्षेत्र वासियों को मिलने वाले लाभ और उच्च स्तरीय इलाज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री श्री उइके को उपलब्ध करवाए थे
केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने गम्भीरता पूर्वक लेकर तत्काल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके के पत्र को संलग्न कर खुद एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा जिसमे उन्होंने आग्रह किया है कि यदि घोड़ाडोंगरी अस्पताल का उन्नयन होता है तो सारणी पावर प्लांट,कोल माइंस और चोपना पुनर्वास के साथ घोड़ाडोंगरी, रानीपुर के आसपास निवासरत लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के लिए काफी सुविथा उपलब्ध होंगी और उन्हें फायदा होंगा वर्तमान में कोई गम्भीर बीमारी या इलाज के लिए बेतूल या नागपुर जाना पड़ता है
केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके के पत्र और पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके की सक्रियता से अब घोड़ाडोंगरी वासियों को एक और नई सौगत जल्द मिलेगी इससे इनकार नही किया जा सकता क्योंकि पहले भी पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने अपनी सक्रियता और उनने कार्य करवाने की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घोड़ाडोंगरी नगर में फोरलेन सड़क,रेल्वे ओवर ब्रिज,जमीन दान देकर शासकीय कॉलेज की सौगात,के साथ नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट की राशि स्वीकृत करवाने के साथ घोड़ाडोंगरी में फारेस्ट की भूमि का अधिग्रहण करवा के अस्पताल के भव्य भवन को सौगात दिलवा चुके है अब इस मांग की भी पूरी होने की उम्मीद क्षेत्र वासियों को है