विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक

विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न – लल्लन यादव
विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का आयोजन 19 दिसंबर मुलताई जिले के सारणी प्रखंड पाथाखेड़ा राजपूत भवन में आयोजित हुई जिसमें मध्य भारत प्रांत की प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख भवर सिंह जी व विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह लोधी जी एवं विभाग सह मंत्री श्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ
विश्व हिन्दू परिषद संगठन के विस्तार एवं दृढ़ीकरण व सेवार्थ चलने वाले कार्य सुचारू रूप से संचालित रहे।
इस निमित्त धर्म रक्षा निधि संग्रह की योजना बैठक रखी गई है। प्रांत से आए अधिकारियों ने भारत माता की छाया चित्र के सामने दीप प्रचलित किया एवं जिला मंत्री लल्लन यादव ने आचार्य पद्धति से संगठन की बैठक की शुरुआत की बैठक में मध्य भारत प्रांत से आए विभाग संगठन मंत्री श्री वीर सिंह योगी जी द्वारा जिले के विस्तार हेतु जिले के 6 प्रखंडों में समितियां की योजनाओं पर कार्य करने का मार्गदर्शन किया गया।
एवं प्रत्येक प्रखंडों में सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया विश्व हिंदू परिषद के विभाग से मंत्री श्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जी ने बताया कि वर्ष भर विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्यों को करने के लिए हिंदू समाज से राशि एकत्रित करता है जो धर्म रक्षा निधि के रूप में होती है हिंदू समाज के धर्म रक्षा निधि

गौ सेवा धर्मांतरण को जिहाद गौ रक्षा जैसे विभिन्न संगठन के कार्यों में उपयोग की जाने वाली निधि है विश्व हिंदू परिषद के इस जिला बैठक में जिला मंत्री लल्लन यादव जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव जिला सुरक्षा प्रमुख विजय पटने, प्रखंड मंत्री राहुल दंडोरे प्रखंड संयोजक निशांत भंडारे, जय सिंदूर, राहुल मालवीय,लक्ष्मण जैसवाल, रवि मालवीय, अजय बान, दिव्यदीप सिंह, बिट्टू सोनी, मंजीत सिंह, प्रदीप नागवंशी, करण कोलंकर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.