बैंक अधिकारियो की प्रताड़ना की ग्रामीणों ने की एस डीएम को शिकायत

प्रमोद सूर्यवंशी

बैंक अधिकारियो की प्रताड़ना की ग्रामीणों ने की एस डीएम को शिकायत

आमला। ब्लाक के ग्राम ससाबड़ के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र बडोनिया को लिखित शिकायत की है जिसमे सी.एम. होम लोन कि मॉफी कि घोषणा होने के बाद भी बैंक मेनेजर द्वारा चेक बाउंस के मामले में कोर्ट में केस डालकर् प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है गौरतलब है की ग्राम के सुरेश पिता फुलचंद, भगवानदास पिता गोकुल, दिपक पिता तोपसिंग, अशोकसिंग पिता प्रितमसिंग, राजेश पिता भुरा, कैलाश सिंग पिता तैत्याजी, नाथुराम मालवीय, रूधीलाल पिता दिनदयाल, जुगलकिशोर पिता हिरालाल, सुरेश गोरले पिता कुस्या, ओमकार पिता अर्जनसिंह, गणेश पिता मंगल, राजेश सूर्यवंशी, अनिल पिता बारिकनाथ, राजेन्द्र पिता तुलाराम सोनी रामदास ने बताया हम लोग
गरीबी रेखा के निचे जिवन यापन करते है मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषन करते है हम आवेदकगणो ने सी.एम. होम लोन सन् 2016 में में लिया था।लॉकडाउन एवं गरीबी परिस्थिति के करण हम आवेदकगणो ने सी.एम. होम लोन कि किस्ते जमा नही कर पाये। किस्त जमा नही करने पर पंजाब नेशनल बैंक ब्राच बोंड़खी द्वारा चेंक बाउंस मामले में धारा 138 में केस दायर कर रहे है।

हमारी गरीब परिस्थिति ऐसी है कि हम लोन कि एक भी किस्त भरने में असमर्थ है गरीबी परिस्थिति के कारण किस्त नही भरने से हम सभी आवेकगणो को जेल जाने कि नौबत आ गई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा घोषणा की गई है कि सी.एम. होम लोन कि जिन हित ग्राहीयो को लाभ दिया गया था और जो लोन राशी नहीं भर पाये है उनका लोन वर्तमान सरकार ने माफ कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.