कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्कूल परिसर के आसपास गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया औचक निरीक्षण
—–
बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा
—–
सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
—-
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र और माध्यमिक शाला चीखलार का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर कलेक्टर ने रजिस्टर का अवलोकन कर केंद्र में दर्ज बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने पोषण आहार वितरण के संबंध में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए की आंगनवाड़ी केंद्र का व्यवस्थित संचालन किया जाए। पोषण आहार का सुचारू रूप से वितरण हो। कुपोषित बच्चों का निरंतर फॉलोअप लिया जाए। आवश्यकता अनुसार उन्हें एनआरसी में भी भर्ती कराएं।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने माध्यमिक शाला चीखलार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने शाला के शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी भी और भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला मुख्यालय स्थित सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल परिसर के आसपास गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर पालिका के माध्यम से परिसर की व्यवस्थित साफ सफाई कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल परिसर के अधिकार क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखें। अवैध रूप से अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी बैतूल को दें।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.