उच्च शिक्षा विभाग मध्य शासन के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी मे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन दिनांक 11/12/2024को कार्यक्रम प्रभारी डॉ यासमीन जिया एवं प्रो खेमराज महाजन द्वारा किया गया जिसमें संगोष्ठी में डॉ देवी सिंह सिसोदिया,प्रो हेमंत नीरापुरे , डॉ यासमीन जिया, प्रो खेमराज महाजन
द्वारा व्याख्यान दिए गए एवं छात्र पिंकेश धुर्वे छात्राओं कु रवीना उईके, आकांक्षा तुमदाम द्वारा श्लोक वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्रो राकेश सिसोदिया, प्रो कौशल किशोर कुशवाहा,प्रो भूपेंद्र पाटणकर, डॉ दामोदर झारे सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।