नीपा रिसर्च स्कॉलर द्वारा किया गया घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का भ्रमण

नीपा रिसर्च स्कॉलर द्वारा किया गया घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का भ्रमण

घोड़ाडोंगरी ।राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) दिल्ली की असिस्टेंट प्रो. डॉक्टर तृप्ति सिंह एवम सीमेंट भोपाल से असिस्टेंट प्रो. संगीता शर्मा ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड का भ्रमण किया । लीडरशिप क्वालिटी ,गुड गवर्नेंस में बैतूल जिले को स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश के दो जिले लीडरशिप में चयनित हुए जिसमें बैतूल एवं श्योपुर का नाम सम्मिलित है । बैतूल जिले में सैंपल विकासखंड के अंतर्गत विकासखंड घोड़ाडोंगरी का चयन किया गया। जहां सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी जो कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित है एवं दूसरा एकीकृत माध्यमिक शाला शांतिपुर-2 कक्षा एक से आठवीं तक संचालित का भ्रमण डॉ. तृप्ति सिंह निपा दिल्ली, डॉ.संगीता शर्मा

सीमेंट भोपाल डीपीसी जितेंद्र भनारिया बीईओ एच.एस रघुवंशी घोड़ाडोंगरी बीआरसी पी.सी.बोस, सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी एवं एपीसी( ई एंड आर) राजेश तुरिया ऐपीसी कोसलेस धाड़से के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण किया जाकर शैक्षणिक गतिविधि ,गुड गवर्नेंस अंतर्गत किए जा रहे नवाचार अकादमी समस्याओं और अधोसंरचना की स्थिति, बच्चों का शैक्षणिक स्तर, स्टाफ की उपलब्धता एवं गुड गवर्नेंस के सर्वोच्च स्थिति प्राप्त करने में आ रही बाधाओं का आकलन करते हुए विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं शाला प्रभारीयो से चर्चा करते हुए फीडबैक लिया गया । डॉ.शक्ति तृप्ति सिंह एवं संगीता शर्मा द्वारा भ्रमण किए गए शालाओं की स्थिति एवं बच्चों की लर्निंग आउटकम्स पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई तथा समस्त कार्रवाई की नोटिंग एवं वीडियोग्राफी की गई । डीपीसी श्री भनारिया द्वारा जिले में संचालित समस्त शालाओं एवं बीआरसी श्री पी.सी .बोस द्वारा विकासखंड अंतर्गत संचालित समस्त शालाओं में उपलब्ध अधोसंरचना, स्टाफिंग, नवाचार, कठिनाई एवं जानकारी संबंधी डाटा उपलब्ध कराया गया । सीएम राइज विद्यालय के छात्रों ने भ्रमणकर्ता अधिकारियों के ब्लड सैंपल की जांच एवं बीपी की जांच कर बताई गई एवं प्रयोगशाला,पुस्तकालय, आईसीटी लैब, ब्यूटी वैलनेस व स्कूल की गतिविधियों को देखकर अधिकारियों ने सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी एवं स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।

उन्होंने विद्यालय को मिलने वाले बजट, प्राप्ति उसका उपयोग एवम ऑडिट रिपोर्ट भी देखी । वही एकीकृत माध्यमिक शाला शांतिपुर 2 में प्राइमरी कक्षाओं का अवलोकन के दौरान बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषप्रद जवाब दिया गया शांतिपुर में कक्षा दूसरी के छात्र ने लयबद्धता के साथ अंग्रेजी पढ़ कर सुनाया जिससे भ्रमणकर्ता अधिकारीयो द्वारा प्रशंसा की गई ।संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक मौजूद रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.