फ्लैट कांटे से तुलाई को लेकर क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन सोपा

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर में फ़ूड अधिकारी को सोपा ज्ञापन क्षेत्र में फ्लैट कांटे से तुलाई को लेकर क्षेत्र के किसानों ने जिला अधिकारी फ़ूड अधिकारी से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और हरदा नर्मदा पुरम की तरह हमारे बैतूल जिले में भी धान की नपाई फ्लैट कांटे से की जाए जिससे क्षेत्रीय किसानों को धान

खरीदी की समस्याओं से निजात मिले क्षेत्रीय किसानों में प्रमुख रूप से विश्वनाथ सिंह ठाकुर रमेश राठौड़ प्रदीप मालवीय बबलू मालवी राजू राठौड़ देवेंद्र राठौर मदन पांडे मुन्नालाल भलावी राजेश सराठे बंसी लाल जी साहू और क्षेत्र के समस्त किसान अपनी समस्याओं को लेकर मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.