*मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने नपा क्षेत्र में आज से लगेंगे शिविर*

 

*मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने नपा क्षेत्र में आज से लगेंगे शिविर*

_शिविरों के सफल आयोजन को लेकर पार्षदगणों एवं अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक, वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन, पहला शिविर आज वार्ड 1 आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित होगा शिविर।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से वार्ड 1 आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को नगर पालिका में एक बैठक का आयोजन किया गया।
नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से आयोजित बैठक में अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद योगेश बर्डे, नेताप्रतिपक्ष आनंद नागले पिंटिश, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी, आकाष पंद्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम समेत अन्य की उपस्थिति में शिविरों की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 24 से 26 जनवरी 25 तक आयेजित किया जाना है। विशेष अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना हैं। अध्यक्ष किषोर बरदे ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संबल, पीएम स्वनिधि, विभिन्न पेंशन के आवेदन, नए नल कनेक्शन, हैंडपंप, ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा समय विस्तार, अविवादित संपत्ति हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, नवीन सीवर कनेक्षन संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। बैठक में ददन सिंह, शांति पाल, मनोज वागद्रे, राहुल कापसे, बबलू नर्रे समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन वार्ड 1 आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किया गया है।

शिविरों में अन्य विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.