भाजपा की महिला पार्षदों के साथ आई महिलाओं ने दी धरने की धमकी

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद ने सालों से रुके निर्माण कार्य और अधूरे पड़े काम को तीन दिन में शुरू करने का अल्टीमेटम

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद ने सालों से रुके निर्माण कार्य और अधूरे पड़े काम को तीन दिन में शुरू करने का अल्टीमेटम

भाजपा की महिला पार्षदों के साथ आई महिलाओं ने दी धरने की धमकी

(घोड़ाडोंगरी )यू तो नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में आज कल भूमिपूजन की बहार आई हुई है अलग अलग वार्डो में निर्माण कार्य प्रारंभ के पूर्व पूजन कर फ़ोटो सेसन का दौर चल रहा है एक तरफ जहां इन्ही कामो का भूमिपूजन घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंग उइके द्वारा किया गया था वही थोड़े दिन बाद पुनः फिर इन्ही कार्यों का भूमिपूजन कर खबरे प्रकाशित हुई एक ही निर्माण कार्यो का बार बार पूजन होने से जनता भृमित और गुमराह होकर विकास कार्यो को खबर पढ़ रही है लेकिन इसकी हकीकत क्या है इसकी पोल सोमवार को भाजपा महिला पार्षदों के साथ महिलाओं ने सीएमओ को बताया
दरसल भाजपा पार्षदों और महिलाओं का कहना है कि उनके वार्ड में नगर परिषद गठन के समय से पहले प्रस्ताव के काम ही अधूरे पड़े है या तो ठेकेदार द्वारा बहाने बताकर काम नही किया जा रहा या फिर काम की शुरुआत कर अधूरा छोड़ कर घरों के सामने नाली में मच्छरों के लिए उचित व्यवस्था कर दूसरे निर्माण कार्य करने रफूचक्कर हो गए

ये हकीकत है वार्ड क्रमांक 08 की जहां पहले प्रस्ताव की नाली निर्माण का कार्य जैसे तैसे सालों बाद हुआ और फिर आधा अधूरा काम छोड़कर पेटी कॉन्ट्रेक्टर भाग गया जब पार्षदो ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया मुझे काम करने के बाद पेमेट नही मिल रहा इसलिए में नही कर रहा काम अब इस स्तिथि में वार्ड में नाली में पानी जमा हो रहा है घरों के सामने गंदगी पानी मे कीड़े मच्छर के प्रकोप बढ़ रहा है जिससे वार्ड में बीमारी फैल रही है
इसी तरह वार्ड क्रमांक 07 में अतिक्रमण के नाम पर काम अटका है अब जब दूसरे तरफ नाली के लिये प्रस्ताव लेकर काम शुरुआत की बात हुई तब प्रतिदिन ठेकेदार द्वारा समय दिया जा रहा है
भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर काम को विलम्ब किया जा रहा है और वही ठेकेदार द्वारा जब पहले के कामो को पूरा नही किया जा रहा तो दूसरे नए काम की शुरुवात क्यों करने दिया जा रहा यदि ठेकेदार सक्षम नही है तो दूसरे कामो में भी गुणवत्ता और उनके काम करने पर संशय है कल भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके और पार्षद सविता पठारीया ने महिलाओं के साथ सीएमओ कार्यालय में धावा बोल दिया जहाँ सीएमओ ने श्री उइके ने 3 दिन का समय मांगकर कामो को शुरुआत करवाने का आश्वासन दिया जिस पर महिलाओं ने अल्टीमेटम देकर कहा कि यदि काम नही हुआ तो 4 दिन बाद ठेकेदार के और जहां जहां निर्माण कार्य प्रारंभ है वहां जाकर धरना देकर निर्माण कार्य बंद करवाया जायेगा महिलाओं और भाजपा पार्षदों के अल्टीमेटम के बाद सीएमओ ने तत्काल इंजीनियर पंकज धुर्वे को निर्देश दिए कि नोटिस जारी कर कार्य प्रारंभ के निर्देश दे अन्यथा कार्यवाही की जाएंगी

भाजपा पार्षद नेहा उइके और सविता पठारिया के साथ जिस तरह महिलाओं ने परिषद में धावा बोला है उससे यही प्रतीत होता है कि यदि 3 दिन में कार्य प्रारंभ नही हुआ तो शायद परिषद का घेराव भी हो जाये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.