विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन का स्थापना दिवस पर आयोजित अधिवेशन में पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील। सारनी— विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश का एक दिवसीय अधिवेशन बड़वाह जिला खरगोन के डाकोलिया फार्म हाउस नर्मदा रोड पर आयोजित किया गया। यूनियन के क्षेत्रीय महामन्त्री अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यूनियन के 38 वें स्थापना दिवस पर आयोजित अधिवेशन में 15 सूत्रीय प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान में तीन विद्युत वितरण कंपनी है जिनके मुख्यालय इंदौर,भोपाल,जबलपुर में है। तीनो कंपनी को एक करके भोपाल मुख्यालय बनाया जाए। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के अनुरूप श्रमिक संघो से गठित समिती पर चर्चा। विद्युत क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा निजीकरण का विरोध। कंपनीयों के आर्गनाइजेशन स्ट्रक्चर में श्रमिक संगठनो की सहमति से नये पदों का सृजन। आउटसोर्स, संविदा कर्मी को नवीन भर्ती प्रक्रिया में वरियता। पावर प्लांट में ठेका श्रमिकों को भी और अधिक सुविधा देने पर विचार विमर्श किया गया। सन 1997 से 10 अप्रैल 2012 के मध्य बिजली कार्मिकों के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ती बिना शर्त देने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथी खंडवा- बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विशिष्ट अतिथी विधायक सचिन बिरला ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष रतन सिंह रघुवंशी ने अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता प्रांतीय महामन्त्री सुशील शर्मा ने विद्युत क्षेत्र में निजीकरण का विरोध किया निजी क्षेत्र में कामगारों का आर्थिक शोषण खुल कर होता है। श्री शर्मा ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुडा ताप विद्युत गृह सारनी में 660 मेगावाट की 2 सुपर क्रिटिकल यूनिट का निर्माण करने की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने स्वीकृती दे दी। आपने बताया की विद्युत मंडल कर्म यूनियन मध्यप्रदेश शाखा सारनी द्वारा 2017 से लगातार शासन से पत्राचार कर विद्युत परियोजना को धरातल पर लाने
का प्रयास किया। क्षेत्रीय महामंत्री श्री सूने ने बताया की इस अधिवेशन में तीनो वितरण कंपनियों के साथ ही जनरेटिंग कंपनी के साथ ही सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से भी अनेक में सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन दिलीप शर्मा ने किया। श्री दिलीप शर्मा का बड़वाह संभाग के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया । अंत मे दिलीप शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया/