भाजपा में इन दिनों संगठन चुनाव को लेकर माहौल सरगर्म है। हर तरफ यही चर्चा है कि अगला भाजपा का मंडल अध्यक्ष कौन होगा ❓
वही मंडल अध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं । लोगों में उत्साह इतना है कि पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के समक्ष ही कार्यक्रम में मंच से घोषणा कर देते हैं कि मैं भी मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहा हूं ।
भाजपा में 45 साल तक के व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष का दायित्व देने के उम्र बंधन के चलते यह माना जा रहा है कि ओर तय माना जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष के लिए युवा चेहरा ही सामने आएगा। वहीं चर्चा है कि पार्टी क्या संगठन चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह प्रयोग करेगी और किसी नए चेहरे को मंडल अध्यक्ष पद का दायित्व सौपेगी ।
इन सब चर्चाओं के बीच यह चर्चा भी आज जोरों पर है कि बैतूल में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के सात मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी आज होना है । जिसमें पूर्व विधायक, भाजपा के जिला पदाधिकारी , पुराने मंडल अध्यक्ष ,प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान विधायक अपने तीन नाम पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी और भाजपा के संगठन चुनाव अधिकारी श्री सुदर्शन गुप्ता इंदौर पूर्व विधायक को सौंपेंगे ।
अब यह पदाधिकारी किन लोगों के नाम सौंपेंगे और अगला मंडल अध्यक्ष कौन होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा । फिर भी मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार अपनी दावेदारी से सभी जिम्मेदार पदाधिकारी के पास पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।चर्चा है कि संगठन चुनाव में आरक्षित वर्ग के दावेदारों को पार्टी द्वारा तवज्जो दी जाएगी।
आरक्षित वर्ग को मिल सकती है तवज्जो
सूत्रों की माने तो भाजपा बैतूल जिले में 30 मंडल अध्यक्ष पद में 6 आदिवासी वर्ग 4 हरिजन वर्ग और दो महिला वर्ग को अध्यक्ष बना सकती है। इस प्रकार पार्टी 30 से 35% आरक्षित वर्ग को तवज्जो दे सकती है।