भोपाली को पर्यटन स्थल बनाने की कतिया समाज ने केंद्रीय राज्यमंत्री से की मांग

भोपाली को पर्यटन स्थल बनाने की कतिया समाज ने केंद्रीय राज्यमंत्री से की मांग

प्रगतिशील कतिया समाज संगठन ने केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके को ज्ञापन सौंपकर छोटा महादेव भोपाली को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाली को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा की थी

यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है कतिया समाज के आराध्य देव भूरा भगत मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग भी संगठन ने की और ज्ञापन देकर मांग पूरी करने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रगतिशील कतिया समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण भोरसे, सचिव राजकुमार भोरसे, श्री बीएल भुजवरे, राधेलाल भोरसे राजेश भोरसे नितेश भुजवरे संतुलाल भोरवंशी गिरधारी लाल तेमरवाल हरिकेश ठाकरे सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.