केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया ओवर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन

घोड़ाडोंगरी से सारणी जाने वाले मुख्य मार्ग के रेलवे गेट के ऊपर से बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का भूमि पूजन आज घोड़ाडोंगरी में राठौर मैरिज लॉन के सामने केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, विधायक गंगा उईके, पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके, भाजपा नेता विशाल बत्रा , द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और आसपास के अंचलों से आए लोग एवं स्थानीय नेता मौजूद थे।

3188.41 लाख की लागत से बनने वाले इस ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग क्षेत्र में काफी अरसे से हो रही थी। भूमि पूजन करना पहुंचे अतिथियों का स्वागत ढोल बाजे से किया गया भूमि पूजन के उपरांत मुख्य कार्यक्रम राठौर लान में आयोजित हुआ जहां मंच संचालन दीपक उईके ने किया और स्वागत भाषण भाजपा नेता विशाल बत्रा ने दिया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.