*बंगलादेशी हिन्दुओं पर जघन्य -अत्याचार के विरुद्ध सकल हिन्दू समाज करेंगे विरोध प्रदर्शन*

प्रमोद सूर्यवंशी

*बंगलादेशी हिन्दुओं पर जघन्य -अत्याचार के विरुद्ध सकल हिन्दू समाज करेंगे विरोध प्रदर्शन*

 

बंगलादेशी सरकार के द्वारा प्रायोजित अतिवादियों समूहों के संरक्षण में बंगलादेश मे करोड़ों हिंदू जैन सिख धर्म के अनुनायियों समेत अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे जघन्य -अत्याचार, अमानवीय व्यवहार और उस पर बांग्लादेशी सरकार के आक्रोशित करने वाले रवैया के विरुद्ध सकल हिंदू समाज आमला के बैनर तले बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
स्थानीय नगर पालिका स्कूल परिसर जनपद चौक पर दोपहर 1.3 बजे एकत्रीकरण के साथ बड़ी संख्या में सनातनी बंधुओ एवं मातृशक्तियों की उपस्थिति में मुख्य मार्ग से रैली निकलते हुए विधर्मीयो के कुकृत्यों एवम दुराचार की पूरज़ोर तरीके से निंदा कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन , स्थानीय प्रशासन आमला को सौप कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी ।
*समाज के सभी वर्गों से आवाहन*

विरोध प्रदर्शन में समाज के सभी वर्ग युवा छात्र छात्रों किसान व्यापारी बंधुओ, माता बहनों एवं धर्मावलंबी स्वजनो से धर्म रक्षा के निमित विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह सकल हिन्दू समाज ने किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.