पुलिस में चलाया हम होंगे कामयाब अभियान, विद्यार्थियों को किया जागरूक

प्रकाश सराठे

रानीपुर के हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में पुलिस में चलाया हम होंगे कामयाब अभियान, विद्यार्थियों को किया जागरूक

रानीपुर। रानीपुर के हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में सोमवार को थाना रानीपुर पुलिस एवं महिला बाल विकास के कर्मचारियों द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान रानीपुर पुलिस के थाना प्रभारी अवधेश तिवारी के मार्ग निर्देशन मेंएवं रानीपुर थाने की रानीपुर पुलिस म्यूजियम प्रभारी प्रधान आरक्षक पूनम तिवारी ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने एवं जेंडर आधारित अपराधों की रोकथाम के साथ ही कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया।

रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी एवं रानीपुर थाने की म्यूजियम प्रभारीप्रधान आरक्षक पूनम तिवारी ने बताया कि हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत रानीपुर के हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में
छात्राओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों और कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। बाल विवाह को रोकने के लिए कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को जेंडर भेदभाव से होने वाले अपराधों की पहचान और रोकथाम के तरीकों की जानकारी दी गई।
संदिग्ध व्यक्तियों के व्यवहार और सुनसान स्थानों पर सुरक्षा के लिए उपाय बताए गए। महिलाओं और बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों और नए कानूनों की जानकारी दी गई।
आपात स्थिति में पुलिस सहायता कैसे प्राप्त करें, इस पर विस्तार से बताया गया।
पुरुषों को महिलाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण अपनाने और भेदभाव समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
घर-परिवार में बेटों को महिलाओं के प्रति आदर और समानता सिखाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
इस दौरान एएसआई भारत कुमार बोरासी, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, भारती धोटे,आरक्षक राजेंद्र भलावी, प्रमिला उईके, प्रीति भारती, सहित समस्त थाना स्टाफ वह शासकीय हाई स्कूल से प्राचार्य बबीता वर्मा, गणेश सलाम, भागवती मर्सकोले, यामिनी घोड़ेकी,गीताधोटे शिमला कवड़े,ऐशुरामउईके, मिडिल स्कूल से प्रधान पाठक जीएस सराठे, जगदीश हनोते, ममता सुराणा सारिका काले, निखिल जीतपूरे, निलेश चंदेलकर,महिला बाल विकास विभाग से काशी धाकड़, कामिनी वर्मा उसा खेरवा, नरगिस मालैया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.