संस्कार भारती राष्ट्र चेतना का कार्य कर रही है — प्रांतीय महामंत्री

संस्कार भारती राष्ट्र चेतना का कार्य कर रही है — प्रांतीय महामंत्री। सारनी —- मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय सदस्य अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्कार भारती बैतूल जिले का आनन्द उत्सव नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के महेश कतणीॅ सभागार में आयोजित किया गया , जहां सब ने मिलकर सहभोज भी किया।मुख्य
अतिथियों ने भगवान नटराज का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कार भारती के सामुहिक ध्येय गीत के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे विशिष्ट अतिथी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैतूल जिले के महामंत्री योगेन्द्र ठाकुर ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया । इस अवसर पर संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय महामंत्री मोतीलाल कुशवाह ने बताया की राष्ट्रीय

स्वयंसेवक संघ हमारा मातृसंगठन है।आज संघ के स्वयंसेवक सभी क्षेत्रों में देश हित में कार्य कर रहे हैं। संघ की प्रेरणा से अनेक संगठन कार्यरत है ऐसा ही सम वैचारिक संगठन संस्कार भारती है जो कला और साहित्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रहा है। सा कला या विमुक्तये अर्थात कला वह है जो बुराईयों के बंधन को काटकर मुक्ति प्रदान करती है। श्री कुशवाह ने बताया कि अभी जयपुर में संपन्न अखिल भारतीय साधारण सभा में हुए संगठन के निर्णय के अनुसार पांच विधाओ के माध्यम से समाज को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा मिलती है। आज चित्रकला ने विकृत स्वरूप ले लिया है। मार्डन आर्ट के नाम पर मकबूल फीदा हुसैन ने हिंदू देवी के चित्र बिना वस्त्र के बनाकर अपमान किया है। आधुनिक संस्कृति के नाम पर भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदू घर कैसा हो यह विचारणीय है। संघ के पंच परिवर्तन अपने घर से प्रारम्भ करे। जिसमें कुटुंब प्रबोधन प्रमुख है। आज समाज में बिखराव बढ़ रहा है।

हमें संस्कार वान विद्यालय में बच्चो को शिक्षा देनी चाहिए जिससे संस्कार वान पीढ़ी का निर्माण हो सके।इस अवसर पर संस्कार भारती बैतूल जिले के अध्यक्ष श्याम राव म्हस्की,नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, मोतीराम जवणे, योगेन्द्र ठाकुर महामंत्री, कपिल बंसोड , अजय करवरिया, प्रकाश खवसे,अंबादास सूने,रामरतन दास ,अनिल मर्सकोले, दिनेश चढार, प्रतिभा ठाकुर , आशा वर्मा, कल्पना सोनी,प्रिया पनवार,रौनक करवरिया, तृष्णा बंसोड, मुकेश सोनी,शरत बहेरा,प्रवीण सोनी पार्षद, लाल बाबू गिरी , नरेंद्र गुर्जर , सह महामंत्री यश कुशवाह, प्रताप धुर्वे ,अनय राज ठाकुर, नीरव पनवार, कुशाग्र गिरी,स्वस्तिक वर्मा सहित मातृ शक्ति और बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन चंद्र शेखर टैगोर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ने किया और समापन वंदेमातरम गीत के साथ हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.