खुशियों का ओटला टीम ने बेघर बेटी को पहुंचाया आशियाने में

फरिश्ता बनकर पहुचा गुरु का लाल डॉ सुरजीत सिंह दिखाई इंसानियत की मिसाल

खुशियों के ओटले की टीम द्वारा एक और मानवता की सेवा की मिसाल पेश की गई , आखिर क्यों कोई बेटी अपने ही घर से भगा दी जाती है क्यों कोई छोटी सी नन्ही परी जन्म लेते से ही परिवार के लिए बुरा साया कहलाने लग जाती है आखिर क्या दोष होता है इन बेटियों का ,ऐसी ही एक घटना कल रात को ब्यावरा शहर के बाईपास पर घटित हुई

जहां पर एक मानसिक रूप से बीमार महिला को अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया गया उस महिला को रेस्क्यू करके थाने और थाने से 100 नंबर गाड़ी में बिठाकर सुठालिया उनके गांव तक छोड़ने का काम खुशियों के ओटले की बेटियों की टीम ने किया आखिर बेटी को बचाने के लिए बेटियां काम आई , देहात थाना पुलिस टीम जिन्होंने इस कार्य में मदद की और उन सभी सहयोगियों का जिन्होंने हमें मदद कर इस नेक काम को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया ।

टीम में सहयोग करने वाली नेहा, काजल, मनीषा, अभिषेक और डॉ सुरजीत सिंह । खुशियों का ओटला Khushiyo ka otla @highlight Narayan Singh Panwar महामण्डलेश्वर नवलगिरि जी महाराज Pawan Kushwah Dr Mohan Yadav Mona Sustani Gopal Badshah

खुशियों के ओटला के संरक्षक माननीय महामंडलेशवर योगी नवलगिरी जी महाराज जी के नेतृत्व में बहुत सारी ऐसे ही सेवाएं दी जाती है खुशियों के ओटला के संचालक डॉक्टर सुरजीत सिंह अजमानी जी जो पूरे मध्य प्रदेश में कार्य कर रहे हैं मानवता की अलग पहचान बना रहे हैं उनका कहना यह है कि हम ऐसी सेवाएं माननीय महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी जी महाराज जी के मार्गदर्शन में देते रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.