मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पेंशनर्स और वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों को सरकार ने दी मेडिकल कैशलैस सुविधा
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पेंशनर्स और वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों को सरकार ने दी मेडिकल कैशलैस सुविधा । बिजली विभाग के 90 हजार परिवार को मिलेगा योजना का लाभ। सारनी—- मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह के अथक प्रयासों से मंडल/कंपनी में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए राज्य शासन ने मेडिकल कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है । जिससे सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के साथ – साथ कंपनी में वर्तमान में कार्यरत विद्युत मंडल , कंपनी कैडर अधिकारी, कर्मचारी, संविदा अधिकारी कर्मचारियों एवं बिजली कंपनियों से रिटायर सेवानिवृत्त परिवार को मेडिकल कैशलेस योजना का लाभ 90 हजार परिवार को मिलेगा। बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त सभी वर्ग स्वास्थ्य संबंधित मेडिक्लेम में आर्थिक सहयोग मिलने से हर्षोल्लास का वातावरण है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना में कर्मचारी 25 लाख तक के मेडिकल कवरेज का लाभ ले सकते हैं। प्रति माह ₹ 500/- 1000/- 2000/- की कटौती की जावेगीं।वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड प्रबंधन ने कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसमें O3 स्टार वेतनमान लागू किया जाना, इंसेंटिव पॉलिसी, मेडिक्लेम योजना इत्यादि शामिल है। कर्मचारी हितों के लिए प्रबंधन बहुत संवेदनशील है । जिसका उल्लेख प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री द्वारा भी मीडिया को दिए गए अपने संबोधन में कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह के प्रयासों की सराहना की है।उक्त उपलब्धियों से समस्त कर्मचारियों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है
एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा भी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है साथ ही कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिये जाना चाहिए जिससे फ्रिंज बेनेफिट्स, नाइट शिफ्ट एलाउंस , कनवेंस एलाउंस पर भी शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया है। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम उत्पादन क्षेत्र सारनी के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि फोरम ने लगातार कैशलैस मेडीक्लेम के लिए शासन और कंपनी प्रबंधन से पत्राचार किया है। यूनाइटेड फोरम जिला बैतूल के क्षेत्रीय संयोजक योगेन्द्र ठाकुर ने कहा कि फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष व्ही.के.एस.परिहार के नेतृत्व में पिछले सात वर्षो से कार्मिकों के हित में कार्य कर रहा है साथ ही राज्य शासन और सभी कंपनी प्रबंधन को पत्र के माध्यम से बधाई प्रेषित की जा रही है।