बिगड़ैल युवाओं जो तेज रफ्तार से बाइक भगा रहे है उन पर पुलिस का चाबुक चले : प्रभारी मंत्री से मांग

घोड़ाडोंगरी की मुख्य सड़क के प्रमुख चौराहे बने “”दुर्घटनाओं के केंद्र””

घोड़ाडोंगरी की मुख्य सड़क के प्रमुख चौराहे बने “”दुर्घटनाओं के केंद्र””

बेलगाम बाइक की रफ्तार रोकने प्रभारी मंत्री से लगाई गुहार सड़क में “”रबर स्पीड हम्प “”लगवाने की मांग

(घोड़ाडोंगरी) शराब और हुड़दंग के बीच यदि “रफ्तार का खेल चालू हो जाये तो दुर्घटना निश्चित है और जान जाने का खतरा भी तय है कुछ ऐसा ही नजारा काफी दिनों से घोड़ाडोंगरी नगर के अंदर मुख्य सड़क में देखने को मिल रही है जहाँ रोज नाबालिक युवा महंगी गाड़ियों में तेज रफ्तार से ऐसे निकलते है जैसे कोई रेस चल रही हो युवाओं के महंगी गाड़ी और तेज रफतार के शौक ने घोड़ाडोंगरी नगर के राहगीरों का चलना दूभर कर दिया है क्योंकि अब प्रतिदिन मुख्य सड़क के चौराहे में मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन आपस मे टकरा रहे है नगर के मुख्य सड़क के प्रमुख चौराहे कान्हावाड़ी चौराहा भवानी चौक, इमली मोहल्ला चौराहा ,पुराना अस्पताल चौक यहां चार तरफ से आकर रोड मिलती है

इसमे ग्रामीण अंचल की सड़क और नगर के अंदर की सड़क शामिल है यदि कोई धीमी गति से भी आ रहा है तो मुख्यसडक में नाबालिक युवा तेज रफ्तार से इन चौराहे से निकलते है इन्हें और अचानक कोई अंदर की ढक से सामने आ जाये तो ब्रेक लगाने की स्तिथि में भी गाड़ी कंट्रोल होने लायक नही रहती जिससे दुर्घटना होने निश्चित रहता है
और जिस तरह घोड़ाडोंगरी में बेलगाम गति से मोटर साइकिल पर युवा तेज रफ्तार से चल रहे है इससे हर कोई परेशान होकर चिंता के साथ चर्चा करते हुआ दिख रहा है कि घोड़ाडोंगरी नगर में यह क्या हो रहा हैं और सबकी जुबां पर सिर्फ एक ही बात है कि शराब और रफ्तार पर नियंत्रण जब तक नगर के हाल नही सुधरेंगे

प्रतिदिन हो रही दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए भाजपा के जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने बैतूल जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को पत्र सौपकर मांग की है कि बरेठा सारणी मार्ग एमपीआरडीसी के अधीन है और एमपी आरडीसी या खुद प्रमुख चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाये यदि मुख्य सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाये या एमपीआरडीसी परमिशन दे तो नगर परिषद घोड़ाडोंगरी से रबर स्पीड हम्प लगाए जाने की मांग की जाएगी जिससे प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं में अंकुश लगे इस विषय मे चर्चा के दौरान उइके ने बताया कि जल्द ही पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा कि पुलिस चेकिंग अभियान नगर के अंदर मुख्य चौराहे में चलाए और इसमे सिर्फ आमजन को पकड़े जाने की बजाए बिगड़ैल युवाओं जो तेज रफ्तार से बाइक भगा रहे है उन पर पुलिस का चाबुक चले जिससे वाहनों को रफ्तार की होड़ में कई बार अकाल मृत्यु का शिकार बन रहे या खुद की रफ्तार से खुद की जान गवा दे रहे इसमे लगाम लगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.