*70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 19 से 22 तक लगेंगे शिविर, आज सारनी में होगा शिविर*
सारनी। आयुष्मान निरामयम योजनांतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा 19 से 22 नवंबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 19 नवंबर को सारनी के न्यू वेलफेयर सेंटर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि कलेक्टर बैतूल ने आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सतत वार्डों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोगों को सुगमता हो इसके लिए नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सारनी नगर में सेक्टर वार शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके तहत 19 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक न्यू वेलफेयर सेंटर सारनी में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 20 नवंबर को नगर पालिका के उप क्षेत्रीय कार्यालय पाथाखेड़ा में, 21 नवंबर को शोभापुर जैरी चौक वार्ड 31 में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 22 नवंबर को प्राथमिक शाला भवन छतरपुर चौक बगडोना वार्ड 36 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल साथ लेकर आना होगा। उक्त आयुष्मान कार्ड के जरिए हितग्राही एक वर्ष में 10 लाख रूपए तक का उपचार करवा सकते हैं।