डीपीसी ने आरटीई में पिछडे प्रायवेट स्कूलों की ली क्लास।

डीपीसी ने आरटीई में पिछडे प्रायवेट स्कूलों की ली क्लास।
(डीपीसी ने प्रायवेट स्कूलों की ली क्लास)

घोड़ाडोंगरी । विकासखंड घोड़ाडोंगरी अंतर्गत संचालित समस्त प्राइवेट स्कूलों की समीक्षा बैठक दिनांक 14 नवंबर को जनपद शिक्षा केंद्र में बीआरसी पीसी बोस द्वारा आहूत की गई जिसमें सभी प्रायवेट शाला में शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन व क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई । बैठक में मुख्य रूप से आरटीई अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के अध्यापन फीस पूर्ति की स्थिति, नामांकन व मैपिंग की स्थिति एवं यू -डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेशन व ड्रॉप आउट बच्चों की मैपिंग एवं उचित मार्किंग करने के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जितेंद्र भनारिया भी उपस्थित हुए उन्होंने आशासकीय शालाओं की जमकर क्लास ली तथा सभी शालाओं को आरटीई मापदंडो की पूर्ति अनिवार्य रूप से करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी गई कि इस बार आरटीई मापदंड की पूर्ति न करने वाली शालाओं की मान्यता ,नवीनीकरण प्रकरणों को निरस्त कर दिया जावेगा । पीसी बोस ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित शालाओं के प्रभारीयो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है तथा आगामी समय में प्राइवेट शालाओं की विशेष मॉनिटरिंग की जावेगी तथा आरटीई फार्म की पूर्ति न करने वाली शालाओं को चिन्हित कर कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी ।

बैठक में राष्ट्रीय उपलब्धि नेस की तैयारी प्राथमिकता के साथ करवाने के निर्देश दिए एवं शालाओं में उपलब्ध कराए गए प्रिपरेशन मैटेरियल संस्था के पास उपलब्ध हो या सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उक्त बैठक में डीपीसी श्री भानरिया के अतिरिक्त एपीसी श्री राजेश तुरिया आरटीई प्रभारी श्री कौशलेश धाडसे एवं विकासखंड घोड़ाडोंगरी के बीएसी पीएल साहू, राजू कुमार बैठे एवं मुकेश सरयाम एवं बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.