कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौपने पहुँचे

*कॉलेज का नाम सरदार विष्णु सिंह गौंड करने एवं कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौपने पहुँचे एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ प्राचार्य ने किया दुर्व्यवहार*

सारनी।शासकीय कॉलेज सारनी में कल एनएसयूआई द्वारा 6 सूत्रीय माँगों को लेकर एनएसयूआई के रोहन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा।जिसने मुख्य रूप से एनएसयूआई एवं छात्रों की माँग है की विधानसभा चुनाव के पूर्व में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के

वर्तमान मुख्यमंत्री ने शासकीय महाविद्यालय सारनी का नाम सरदार विष्णु सिंह गौंड जी के नाम पर रखने का कहा था लेकिन आज दिनांक तक भी कॉलेज का नाम नहीं बदला गया,कॉलेज में विगत कई दिनों से शिक्षकों की कमी है,कॉलेज में छात्रों के खेलने के लिए उचित ग्राउंड की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन के द्वारा नहीं की गई है,लाइब्रेरी में किताबों की कमी है,कॉलेज परिसर के बगीचों में लंबे समय से जंगली घास उग रही है उसके बावजूद कॉलेज परिसर का स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं है और छात्रों के पीने के लिए स्वच्छ पेय जल नहीं है जैसे तमाम मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन सौपने पहुंचे छात्र और पदाधिकारी कॉलेज की प्राचार्य महोदया के रवैये से नाखुश हुए।छात्रों ने बताया की एनएसयूआई निवेदनपूर्वक एवं विनम्रता के साथ ज्ञापन सौप रही थी लेकिन प्राचार्य महोदया उनपर ही हावी होने लगे इसके बावजूद एनएसयूआई ने प्राचार्य से पहले निवेदन फिर चेतावनी दी कि अगर छात्रों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जवाबदारी कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन की होगी।ज्ञापन सौपने वालों में एनएसयूआई के पूर्व कॉलेज अध्यक्ष नरेंद्र वादिवा,गौतम नगले,आसिफ अंसारी,मोहित महालें,सोहेब अंसारी,दीपक बछले,राजवीर,करण,हसनैन,अफताब,हर्ष ठाकुर,सत्यम,इशू एवं बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.