बिजली कंपनी की कैसी व्यवस्था, लोगों के घरों पर गिर रहे तार
घोड़ाडोंगरी । बिजली की सप्लाई का बार-बार बंद होना बिजली कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को रोज ही व्हाट्सएप ग्रुप में सूचित किया जाता है कि कहीं जपर जल गया तो कहीं तार टूट गया इस तरह किसी न किसी समस्या के कारण रोज बिजली सप्लाई घंटा बंद कर दी जाती है। इन परिस्थितियों के कारण पेयजल सप्लाई व्यवस्था चल पा रही है और ना ही दुकानदारों के वेल्डिंग आटा चक्की सहित बिजली से चलने वाले व्यवसाय बन्द होते जा रहे हैं । दुकान मालिकों को कर्मचारियों को तो पेमेंट देनी पड़ती है पर बिजली बार-बार जाने के कारण काम नहीं हो रहा है लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी द्वारा हर मोहल्ले में जगह-जगह इतने सारे ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं और उनमें इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है कि किसी भी ट्रांसफार्मर के पास ग्रीप तक नहीं है खुले में तारों को जोड़कर रखा गया है और इतनी घटिया सामग्री लगाई गई है कि रोज कहीं ना कहीं कोई ना कोई तार जपर वगैरा टूटे रहता है और ट्रांसफार्मर के आसपास और बिजली के खबो पर आग लगना तो सामान्य सी घटना है ।
दिवाली खत्म हो गई हो लेकिन वर्ष भर बिजली कंपनी के खंभे और ट्रांसफार्मर पर दिवाली जैसे पटाखे फूटते रहते हैं। कुल मिलाकर घटिया सामग्री के कारण हो रहे रोज फाल्ट के चलते बिजली कंपनी के कर्मचारी भी परेशान है और आम जनता तो इनकी रोज की परेशानियों से त्रस्त हो चुकी है ।