*माकपा एवं किसान सभा ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग*

*जांच के डर से बौखलाई ग्रामपंचायत, झूठे मामले और मारपीट पर हुई आमादा*

*माकपा एवं किसान सभा ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग*
________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
________________________
गाडरवारा।
ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर विगत 2वर्षों से निर्माण कार्यों सहित हितग्राही मूलक योजनाओं में किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रही है। किसान सभा के नेता जगमोहन कौरव पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को जनपद जिला एवं मुख्यमंत्री के नाम आवेदन करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग करते रहे हैं, विगत वर्ष किसान सभा के नेताओं ने भी पंचायत का दौरा कर अनियमितताएं देखी अधिकारियों से जांच की मांग की गई जिसमें पुलिया का घटिया निर्माण, चबूतरा निर्माण सहित मनरेगा में मशीनों से कार्य करा फर्जी मास्टर चलाए गए एवं हितग्राहियों के पैसे निकाल लिए गए थे जिन्हें रातों रात उन्हें घर जाकर बांटे गए थे।

जांच एवं कार्यवाही से बौखलाए सचिव ने अपने कार्यालय में उस समय शिकायतकर्ता जगमोहन पर चप्पल से मारपीट करते हुए गंदी गालियां दी गई जब वह जिले से प्राप्त सूचना अधिकार का नोटिस लेकर पंचायत में सचिव के पास पहुंचे कि चाही गई जानकारी दे दीजिए।

जगमोहन कौरव के खिलाफ झूठे मामले में फसाए जाने और उस पर हमला होने की आशंका है इसलिए मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी और किसान सभा पंचायत की निष्पक्ष जांच करते हुए जगमोहन कौरव पर लगाय गए झूठे आरोप और उसकी शिकायत की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।
उक्त आशय का ज्ञापन जनपद सीईओ, एस डी एम महोदय गाडरवारा, डी एस पी महोदय गाडरवारा एवं एस पी महोदय नरसिंहपुर के नाम माकपा एवं किसान सभा द्वारा दिया गया है।

ज्ञापन देने वालों में माकपा जिला सचिव जगदीश पटेल, जिला समिति सदस्य वरिष्ठ नेता एन एस पटेल, किसान सभा उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा,, लीलाधर वर्मा, भैरों प्रसाद विश्वकर्मा, तुलसीराम श्रीवास, यदुराज वर्मा, विश्राम वर्मा, रामनारायण पटेल, गंगाराम बघेले, कालूराम वर्मा, भरत कौरव मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.