*किशोर नगर में आयोजित हुआ कन्या पूजन एवं मां भगवती का विशाल आम भंडारा*
खंडवा। किशोर नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में किशोर नगर स्थित श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर रविवार को संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी के दिशा-निर्देश एवं पं. मनोज उपाध्याय के विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज के मध्य कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं नवरात्र पर्व के दौरान सुंदर गरबा प्रस्तुतियों के लिए बालिकाओं को अतिथियों की मौजूदगी में पुरूस्कार प्रदान किये गये। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सदभावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, विशेष अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद पति सुधीर साकल्ले, सरयु पारिण ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला, शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, मनीष साकल्ले एवं मनोकामनेश्वर महिला मंडल अध्यक्ष निशा दुबे, जानकी अग्रवाल, किरण दुबे, गायत्री व्यास, अलका मालवीय आदि मंच पर उपस्थित थी। इस दौरान मंदिर प्रांगण में नौं दिनों तक सुंदर गरबा प्रस्तुतियों के लिए बालिकाओं एवं
मातृशक्ति को अतिथिगणों द्वारा पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया गए। आयोजन स्थल पर दोपहर 1 बजे कन्या पूजन, भोज के बाद विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शहर भर के श्रद्धालुओं नगरवासियों ने देर शाम तक भोजन प्रसादी प्राप्त की। महामाई के भंडारे में परमजीत सिंह नारंग, सेवादास पटेल, मंगल यादव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तंनवे, आरके चौरे, अशोक तिवारी, सोहन मालवीय, राजू चतुर्वेदी, शिवनारायण लाड, मनीष साकल्ले, निर्मल मंगवानी, आनंद चौरे, आशीष अग्रवाल, रितेश मिश्रा, भीमसिंह दरबार, वीपी पाठक,
हीरालाल पटेल, श्रीराम कुशवाहा, गौरव चौहान, दिनेश बरोलें, पं. राम उपाध्याय, राजेश यादव, श्याम साकल्ले, दुर्गेश तिवारी, शुभम कुलकर्णी, सुनीता चौरे, कुसुम तिवारी, रजनी चंदानी किशोर नगर रहवासी संघ सदस्यगण, श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति किशोर नगर, श्री मनोकामनेश्वर महादेव जी सेवा समिति एवं रिध्दी सिध्दी महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी सदस्यों आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।