*अहिरवार समाज नरसिंहपुर द्वारा शहीद वीर मनीराम जी के सुपौत्र मूलचन्द का किया सम्मान*
________________________
गाडरवारा। नरसिंहपुर अहिरवार समाज संघ के तत्वावधान में अहिरवार समाज महिला अधिवेशन का आयोजन जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता अहिरवार की अध्यक्षता में एवं समाजसेवी श्री शयाम चौहान व श्री विनोद मांडले के भरसक प्रयास से अधिवेशन श्री कुटी गार्डन गाडरवारा में समपन्न हुआ। जिसके कार्यक्रम मार्गदर्शक डॉ. जगदीश सूरवंशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ , जबकि मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा अहिरवार राष्ट्रीय संगठक थी। विशेष अतिथि श्री सुनील सिरसाटे संस्थापक जयस, श्री हनुमंत बौद्ध, श्री ओ. पी. कौशिक सेवा निवृत्त डीएफओ, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी चौधरी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जबलपुर संभाग थी। जिन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य में महिलाओं को मिशन पर चलने का आवाहन किया। तथा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर चलते हुए पाखंड व अंधविश्वासों का परित्याग करने के लिए महिलाओं को प्ररित किया।
अहिरवार समाज संघ के द्वारा जिला नरसिंहपुर के नगर चीचली के सन 1942 में अंग्रेजी सेना से युद्ध कर अंग्रेजों को अकेले अपने अदम्य साहस से लड़ कर उन्हें घायल करने वाले समाज के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी थे। जिनके सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया को समाज द्वारा आमंत्रित कर अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच प्रदान किया। तथा समाज के गौरवशाली शहीद के सुपौत्र होने के नाते अधिवेशन में इन्हें गोल्ड मेडल, फूल माला एवं शाल प्रदान कर संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जगदीश सूरवंशी ने सम्मानित किया। श्री मूलचन्द जी का सम्मान करते हुए सामाजिक नागरिकों ने सर्वसम्मति से मांग पत्र जारी किया कि सरकार हमारे समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान करें।
अहिरवार समाज के महिला अधिवेशन में संघ ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में या देश के किसी भी, स्थान पर सामाजिक आयोजन होगा। ऐसे सभी आयोजन में वीर सपूत शहीद मनीराम अहिरवार जी के फोटो सम्मान के साथ रखी जायेगी। तथा शहीद परिवार को विशेष तौर पर आमंत्रित हर कार्यक्रम किया जायेगा और सम्मान प्रदान किया जायेगा।