*विधायक डॉ पंडाग्रे ने महिला सशक्तिकरण , संस्थागत स्वाथ्य सेवाओं एव कौशल उन्नयन के उद्देश्य को समर्पित विभिन्न भवनों का किया लोकार्पण*

प्रमोद सूर्यवंशी

*विधायक डॉ पंडाग्रे ने महिला सशक्तिकरण , संस्थागत स्वाथ्य सेवाओं एव कौशल उन्नयन के उद्देश्य को समर्पित विभिन्न भवनों का किया लोकार्पण*
_________________________
*महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार: डॉ योगेश पंडाग्रे*
_________________________

*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सफाई मित्रों एव वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान*
_________________________
आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने आमला समेत क्षेत्र की मातृशक्तिओ को संस्थागत स्वाथ्य,महिला सशक्तिकरण एव कौशल उन्नयन के दृष्टिकोण से बड़ी सौगाते दी । आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने गांधी जयंती के अवसर पर आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के एकीकृत विकास कार्ययोजना अंर्तगत शहर से सटे ग्राम पंचायत हसलपुर में पिछले कार्यकाल में खनिज मद से स्वीकृत 20 लाख रुपए से अधिक राशि से निर्मित आजीविका ट्रेनिंग सेंटर के सर्वसुविधा युक्त भवन का लोकार्पण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय का शुभारंभ किया , तो सिविल अस्पताल आमला में गर्भवती महिलाओं के लिए संस्थागत स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में विकसित
नवीन एएनसी वार्ड लोकार्पण जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर हरी यादव प्रदीप ठाकुर सतीश हरोडे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एव प्रबुद्ध नागरिको की उपस्थिति में किया ।
*महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध सरकार*
लोकार्पण समारोह में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों , महिला बाल विकास व स्व सहायता समूह से संबद्ध महिलाओं से चर्चा कर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र एवम प्रदेश सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण एव आर्थिक सुचिता व स्वलंबन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार के द्वारा नौकरियों एव निकायों में विभिन्न स्तरो पर महिलाओं के लिए आरक्षण व लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी एव नारी सशक्तिकरण को समर्पित विभिन्न योजनाओं से महिलाओ के कल्याण के सभी उद्देश्यों को पूरा भी किया जा रहा है ।

नगर पालिका परिषद आमला के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की महात्मा गांधी जी के द्वारा दिए स्वच्छता के संदेश पर सैद्धांतिक बाते तो बहुत होती थी पर उस का धरातल पर क्रियान्वयन नहीं किया जाता था। दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी की प्रेरणा से देश को स्वच्छ बनने का संकल्प लिया और उनकी प्रेरणा एव प्रभावी नेतृत्व में सारे देशवासीओ ने देश को स्वच्छ बनने का न सिर्फ संकल्प लिया बल्की सक्रिय सहयोग भी किया । जिसके परिणाम स्वरूप स्वच्छता के क्षेत्र में पहले की तुलना में वर्तमान में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है जो प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
*सफाई मित्र , वरिष्ठ जनों एवम देहदान करने वाले नागरिकों का किया सम्मान*
गांधी जयंती पर नगर पालिका परिषद आमला के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नाप अध्यक्ष नितिन गडरे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख किशोर माथनकर ओमवती विश्वकर्मा राजेश पंडोले समेत वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में आमला नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों एव वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान देहदान जैसे पुनीत कार्य का संकल्प लेने वाले प्रबुद्ध नागरिको का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रबुद्ध नागरिक, व अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.