*डकैती के आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार**

महेश नागवंशी

**डकैती के आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार**
थाना सारणी, जिला बैतूल
घटना का विवरण:
दिनांक 28/29.9.2024 की दरम्यानी रात आरोपियों ने कुल कीमती लगभग ₹1,15,000 के जेवरात लूट लिए।
पुलिस कार्यवाही:
सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस ने अपराध क्रमांक 425/24 धारा 310(2), 311 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने योजना बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. राहुल पिता राजू झा, उम्र 32 वर्ष, निवासी पाथाखेड़ा, थाना सारणी
2. राज पिता प्रमोद मरकाम, उम्र 18 वर्ष, निवासी ओझाढाना, पाथाखेड़ा, थाना सारणी
3. राकेश पिता भागलाल खंडेलवार, उम्र 36 वर्ष, निवासी शोभापुर गाँव, थाना सारणी
4. कल्लू पिता शंकर सरेयाम, उम्र 27 वर्ष, निवासी पुत्तिढाना, थाना चौपना
5. दीपक पिता बालमुकुंद, उम्र 18 वर्ष, निवासी डेहरी आमढाना, थाना चौपना
6. रोहित पिता भग्गू नरें, उम्र 18 वर्ष, निवासी डेहरी आमढाना, थाना चौपना
7. अफसार उर्फ आदिल पिता आमीन अंसारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी जैरी चौक, शोभापुर कॉलोनी, थाना सारणी
8. परमानंद उर्फ अजय पिता रामगोपाल विश्वकर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैग्जीन कॉलोनी, पाथाखेड़ा, थाना सारणी
9. राजू पिता किशोर उईके, उम्र 32 वर्ष, निवासी ओझाढाना, पाथाखेड़ा, थाना सारणी
10. अवयस्क बालक

भूमिका:
इस टीम में थाना सारणी से निरीक्षक अरविंद कुमरे, उनि सुनील गौर, प्र.आर. 06 श्रीराम, प्रआर 542 किशनलाल, प्रआर अनुप कहार, आर 672 जितेन्द्र जाट, आर 717 अनुराग इरपाचे; चौकी पाथाखेड़ा से चौकी प्रभारी उनि वशंज श्रीवास्तव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, सउनि आर. बी. कुमरे, सउनि हरिनारायण यादव, प्रआर आसिफ खान, प्रआर बसंत उईके, आर 285 रवि मोहन, आर 388 राजू बरकड़े; थाना रानीपुर से उनि अवधेश तिवारी एवं स्टाफ; थाना चौपना से निरीक्षक श्री सरविंद धुर्वे, प्रआर ज्ञानसिंह टेकाम; एफएसएल टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री आबिद अंसारी, प्रआर सुभाष माकोड़े; जिला साइबर सेल बैतूल टीम (उनि नवीन सोनकर, आर. राजेंद्र धाडसे, बलराम, दीपेन्द्र); सैनिक सुभाष, विनोद; नगर रक्षा समिति के सदस्य रजनीकांत, राहुल, तरणी, रोहित, संतोष मालवीय, राजू, पियूष सुरेंद्र कनोजिया एवं मुखबिरों की सहायता से घेराबंदी और नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की गई।प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.