महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर शाला में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान
घोड़ाडोंगरी। सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया ।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराई गई जिसमें प्रातः काल प्रार्थना में शाला परिसर के अंदर एवं बाहर एनसीसी एवं रेडक्रॉस गाइड एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गई तथा एक विशाल रैली निकालकर नगर के लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया ।
एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता संबंधित शपथ दिलाई गई जहां स्वभाव स्वच्छता संस्कारस्वच्छता ,स्वच्छता ही भागीदारी है ।इसके पश्चात शाला में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर आकर्षक पेंटिंग की गई एवं निबंध लेखन कार्य किया गया छात्राओं द्वारा भाषण गीत नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की तथा शाला में कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं उनके परिवारों को आमंत्रित कर शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया जिसमें श्रीमती निराशा जुगेल,अजय
लंगोते सीमा लंगोट सुनीता धुर्वे, सोहन तुमराम ,सविता धुर्वे एवं मनोज जुगेल को प्राचार्य श्री विवेक तिवारी द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । गौरतलब हो की सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी के द्वारा घोड़ाडोंगरी नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया जाता है ।