25 सितम्बर को निकलेगी भव्य कलश यात्रा*

नरेन्द्र मालाकार

*किशोर नगर में होगा श्राद्ध मोक्ष श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 25 सितम्बर से, निकलेगी भव्य कलश यात्रा*

खंडवा।। किशोर नगर रहवासी संघ एवं श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति एवं मनोकामनेश्वर महादेव जी सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार 25 सितम्बर से मंगलवार 01 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन खंडवा के कथा व्यास पूज्य पं मनोज उपाध्याय जी के मुखारविंद से होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संघ अध्यक्ष पं प्रेमनारायण तिवारी के दिशानिर्देश में 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे किशोर नगर स्थित हनुमान मंदिर वाटिका से मातृशक्ति की उपस्थिति में एक भव्य कलश यात्रा क्षेत्र में निकाली जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 से

शाम 5 बजे तक किशोर नगर में होगा। श्री मनोहर चंदानी ने कहा कि हिंदू मान्यताओं में पितृपक्ष में श्राद्ध दान काफी महत्वपूर्ण माने गए हैं। पितरों को समर्पित इन दिनों में कुछ उपाय करने से पितरों का आशीर्वाद पाने के साथ पितृ दोष भी दूर हो सकता है। वहीं इन दिनों विशेष तौर पर पितरों को तर्पण देने का विशेष महत्व है, जिससे आपके पितृ खुश रहते हैं। इसलिए अपने पूर्वजों कि आत्म शांति करने और घर की सुख- समृद्धि और वंश वृद्धि के लिए पितृ पक्ष के दौरान होने वाली श्राद्ध पक्ष श्री मद्भागवत कथा का रसपान अवश्य करें। धर्मप्रेमी जनता से होने वाले इस आयोजन का लाभ लेने की अपील किशोर नगर रहवासी संघ, रिद्धि-सिद्धि महिला मंडल, श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, महिला मंडल आनंद नगर, सुभाष नगर, शुक्ला नगर, कावेरी विहार कालोनी आदि समिति पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.