*साप्ताहिक कबीर मिशन समाचार पत्र की प्रतियां रविदास जी के अनुयायिओं को भेंट की*
________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
________________________
भोपाल। जहांगीराबाद भोपाल में संत रविदास महाराज जी के अनुयायिओं का संत रविदास मंदिर में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी मंंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम पटेल और सतगुरु रविदास जी के मानने वाले लोगों ने सतगुरु जी की आरती, अरदास का कार्यक्रम रखा।
जिस आयोजन में सामाजिक लोगों की बड़ी संख्या में सतगुरु जी की वंदना व आरती समाज के संतों और साधुओं द्वारा की। तथा समाज को एकजुट होकर रहने आपस में बेर भाव न रखने सहित संगठनों के पदों पर रहते हुए घमंड न करने का संकल्प लिया गया।
स्मरणीय हो कि रविदास वंशजों की अनेक उपजाति व समाज के नाम से मध्यप्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश में तरह तरह के नाम से जानी जाती है। जो कि अपने को कुलगुरु रविदास जी महाराज के वंशज मानते है। लेकिन कुछ संगठनों के द्वारा समाज को बांटने और आपस में दूरी बनाते हुए अपने को ही समाज का आंका और मुखिया मानकर अपने मुंह मिठ्ठू बनकर संगठनों के माध्यम से खुद को ही सर्वेसर्वा मान रहे है। जबकि ऐसे लोगों को जान लेना चाहिए कि समाज से बड़ा कोई नहीं है और न होगा। ऐसे चालचलन करने वाले लोगों से समाज खिसकती नजर आ रही है। तथा रविदास समाज के लोग ऐसी कथनी व करनी वाले लोगों से साबधान रहे। ताकि समाज में जन्मे महापुरुषों, संतों, महात्माओं, गुरुओं, और समाज की गुलामी/बेगारी प्रथा के साथ अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी एवं अमर शहीदों का संदेश समाज में जन जन तक पहुँचाया जाये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश का
बहुचर्चित साप्ताहिक कबीर मिशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री इन्दर सिंह वर्मा एवं श्री मूलचन्द मेधोनिया सह संपादक कबीर मिशन समाचार पत्र ने जहांगीराबाद चौराहे पर सामाजिक नागरिकों व बुद्धिजीवी सहित गुरु देव रविदास जी व संत कबीर साहेब जी की विचारधारा मानने वाले लोगों को अपने समाचार पत्र की प्रतियां भेंट कर सभी को समन्वय से रहने और सभी को यथोचित सम्मान देने का अनुरोध कर रविदास जी के अनुयायी में एकता स्थापित करने की पहल पर बल दिया।