चोरी के आरोपयों की जानकारी देने वालों के लिए 10,000 रु. ईनाम घोषित

नरेन्द्र मालाकार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चार मोटर साइकिल चोरी के फरार आरोपियों के लिए की गई
ईनाम की उद्धघोषणा
खंडवा, 29 अगस्त 2024

पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा जिले मे हो रही मोटर साइकिल की चोरियों मे अंकुश लगाने के लिये मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार करने वाले व्यक्ति के लिए ईनाम की उद्धघोषणा की गई है।

थाना कोतवाली मे फरियादी रितेश पिता शांति लाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी गुरुवा गली बॉम्बे बाजार खंडवा के होंडा कंपनी की शाइन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 12 एमएक्स 9408 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/24 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमे आरोपी बंटी पिता अशोक निवासी भगवानपुरा थाना पिपलोद जिला खण्डवा एवं तरूण पिता कैलाश मालवीय निवासी साईलिया खेडा थाना हरसूद जिला खण्डवा फरार है।

थाना कोतवाली मे फरियादी मोहम्मद जुनेद पिता अब्दुल मजीद उम्र 25 साल निवासी कहारवाडी थाना कोतवाली खंडवा के हीरो स्पेन्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 12 एन 2028 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 506/24 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमे आरोपी सोनू पिता मोहनलाल निवासी जिला हरदा (म.प्र.) फरार है।

थाना कोतवाली मे फरियादी रितेश पिता महेश पाल निवासी सिहाड़ा थाना मोघट रोड खंडवा के हीरो आई स्मार्ट मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 12 एमपी 8714 की चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 459/24 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमे आरोपी अभिषेक पिता महेश विश्नोई निवासी जालवा, जिला हरदा (म.प्र.) फरार है।

पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा उपरोक्त प्रत्येक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी कराने हेतु सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार करने वाले व्यक्ति के लिए 10,000/-रुपये की उद्धघोषित राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.