*आज 24 अगस्त को 21 जोडे एक साथ यज्ञ में देगें आहुतियां, निकलेगी बहराणा साहब के साथ युवाओं की आकर्षक मटकी शोभायात्रा*
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा पर्व के दौरान कठिन उपवास श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास एवं समाजजनों द्वारा श्रद्धा पूर्वक किये जा रहे हैं। आज पूर्णाहुति पर 21 जोडे एक साथ यज्ञ में आहुतियां देगें, वही बहराणा साहब के साथ युवाओं की आकर्षक मटकी शोभायात्रा निकलेगी। जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आज शनिवार को उपवासों की पूर्णाहुति होने पर प्रातः 10 बजे मंदिर परिसर में समाज के 21 जोडे एक साथ समाज के विद्वान पंडितों के गगनभेदी वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य यज्ञ में आहुतियां देगें। दोपहर 1 बजे से बहराणा साहब का चल समारोह बेंडबाजों की मधुर सुर लेहरियों के साथ सिंधी कालोनी एवं टैगोर कालोनी के विभिन्न मार्गों से निकाला जायेगा। रात्रि 07 बजे से भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में पर्व की महाआरती होगी। वही रात्रि 9 बजे समाज के युवाओं व्दारा रंगबिरंगी रोशनी के साथ आकर्षक मटकी कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। आयोजन में उपस्थित होने की अपील श्री पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, श्री पिपलेश्वर झुलेलाल भजन मंडली के पदाधिकारी सदस्यों ने समाजजनों से की गयी है।