*”जल जंगल जमीन जलवायु के संरक्षण में सामाजिक भागीदारी आवश्यक :- नितेश कुमार “*

नरेंद्र मालाकार खंडवा से

*”जल जंगल जमीन जलवायु के संरक्षण में सामाजिक भागीदारी आवश्यक :- नितेश कुमार “*
====================
*ग्राम पलकना में वृक्षारोपण कार्यक्रम*
====================
बांगरदा (खरगोन) जल जंगल जमीन एवं जलवायु का संरक्षण हेतु सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। स्वच्छ पेयजल, जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु जैविक खेती एवं जलवायु संरक्षण हेतु वातावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु अगर शासन के साथ समाज के लोग मिलकर संरक्षण करेंगे तो सफलता तेजी से मिलेगी।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश नाभावंशी फूलमाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष नितेश मालाकार ने कहा कि खंडवा, खरगोन, हरदा, इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे सामाजिक मांगलिक भवन निर्मित है। एवं सभी मांगलिक परिसरों में बड़ा एरिया खाली पड़ा हुआ है। मांगलिक भवन परिसरों में नियमित रूप से समाज के मांगलिक कार्यक्रम सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में संपन्न होते हैं। इन परिसरों में वृक्षारोपण कर समाज जनों के लिए शुद्ध हवादार ,स्वास्थ्यवर्धक वातावरण तैयार किया जा सकता है। तथा सभी स्थानों पर सामाजिक सहयोग से मांगलिक परिसरों में वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाई जाना चाहिए। आपने ग्राम पलकना के समाज जनों को मांगलिक परिसर में वृक्षारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया एवं पौधों को समय पर सिंचाई करने का सुझाव दिया।
इसके पूर्व ग्राम पलकना आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष नितेश मालाकार,खंडवा मंडल अध्यक्ष तुलसीराम मालाकार, धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष सुनील मालाकार, पूर्व प्रदेश के सचिव रामेश्वर फुलकर, इंदौर मंडल अध्यक्ष अशोक मालाकार का ग्रामीण समिति के युवा समाजसेवी डॉक्टर जयकुमार, पूर्व सरपंच कैलाश मालाकार वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल मालाकार के साथ ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ मंगल तिलक कर स्वागत किया। एवं अतिथियों द्वारा मांगलिक परिसर में पौधों का रोपण किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल मालाकार, राकेश मालाकार, इंदौर मंडल अध्यक्ष अशोक मालाकार, पूर्व सचिव रामेश्वर फुलकर ने संबोधित करते हुए शासन की समाज हितेषी, समाज कल्याण योजनाओ की जानकारी दी। सेवानिवृत्त लोको पायलट भगवान मालाकार ने कहा कि सामाजिक मांगलिक भवनो में शिक्षण संस्थाओं का संचालन किया जाए। तो समाज में शिक्षा का स्तर सुधरेगा एवं युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी डॉक्टर जयकुमार मालाकार ने किया। एवं अंत में युवा सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश मालाकार में आभार व्यक्त किया।
:- रामेश्वर फूलकर बांगरदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.