पीड़ित पुरुषों की समस्याओं पर चर्चा 14वां राष्ट्रीय अधिवेशन में

एसआईएफ के राष्ट्रीय अधिवेशन में बैतूल का प्रतिनिधित्व, झूठे केसों से पीड़ित पुरुषों की समस्याओं पर चर्चा
14वां राष्ट्रीय अधिवेशन में बैतूल के डॉ. गोहे की प्रस्तुति रही खास
पुरुष आयोग की मांग, झूठे केसों पर हुई चर्चा, भोपाल में होगा 2025 का आयोजन

बैतूल। सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) का 14वां राष्ट्रीय अधिवेशन 15 से 17 अगस्त 2024 के बीच चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व डॉ. संदीप गोहे ने किया। एसआईएफ, भारत का एकमात्र ऐसा संगठन है जो पुरुषों के हितों के लिए कार्यरत है और देशभर में पीड़ित पुरुषों को हेल्पलाइन नंबर 8882498498 के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श और सहायता प्रदान करता है।
इस अधिवेशन में देशभर से 40 संगठनों ने हिस्सा लिया और आगामी वर्ष 2025 के लिए कार्ययोजना तैयार की। इस योजना में प्रमुख रूप से पुरुष आयोग के गठन की मांग, मेरिटल रेप पर जनहित याचिका, और नए भारतीय न्याय संहिता के कुछ प्रावधानों में संशोधन के लिए आवश्यक कार्यवाही का लक्ष्य रखा गया। इन मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा हुई और एसआईएफ ने पुरुषों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को अधिक प्रभावी ढंग से उठाने का संकल्प लिया।

बैठक में डॉ. संदीप गोहे ने एक विशेष प्रेजेंटेशन दी, जिसमें उन्होंने दोहरे झूठे केसों में फंसे पुरुषों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे झूठे मामलों में फंसने से न केवल व्यक्ति बल्कि उसके पूरे परिवार को बदनामी, मानसिक तनाव और सामाजिक हीनता का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों की शादी और करियर भी प्रभावित होते हैं, साथ ही माता-पिता पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉ. गोहे ने इस प्रकार की समस्याओं से उबरने और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीकों पर भी जानकारी साझा की, जिससे पीड़ित परिवारों को मदद मिल सके।

एसआईएफ द्वारा जारी हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल्स में ज्यादातर झूठे मामलों से संबंधित शिकायतें होती हैं, जिनमें घरेलू हिंसा और फेक केस शामिल हैं। संस्था 2005 से इन समस्याओं के समाधान में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और हजारों पीड़ितों को सहायता प्रदान कर चुकी है। इस अधिवेशन में भी इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया और आने वाले समय में इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
अधिवेशन के अंत में यह निर्णय लिया गया कि 2025 का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भाई वेलफेयर सोसाइटी एनजीओ को सौंपी गई है। सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) पुरुषों की समस्याओं को हल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इस दिशा में उनके प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.