*ओंकारेश्वर में छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में किताबों की जगह चंदन टीका लगाने वाला डिब्बा*

नरेन्द्र मालाकार

*

ओंकारेश्वर (नि प्र)
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रावण प्रारंभ हो गया है आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम मै व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सुझाव लिए थे ।जिसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए किंतु कुछ पर अमल हो रहा कुछ पर नहीं छोटे-छोटे ननिहाल जिनके हाथों में किताबें होना चाहिए लेकिन उनकी बदकिस्मती देखिए जिम्मेदार माता पिता ने चंदन टिके का डिब्बा हाथों में थाम दिया है। सबसे ख़ास बात यह है कि श्रम विभाग एवं जिम्मेदार विभाग भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार के दावें यहां फैल होते दिखाई दे रहे हैं। आखिर कब तक छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में चंदन टीके के यह डिब्बे रहेंगे। क्या जिम्मेदार जागरूक होंगे और बच्चों को स्कूल जाना नसीब हो पाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.