भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बताया है दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और आज पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून तय तिथि एक जून से दो दिन पहले ही आ गया है।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित दक्षिण भारत के शेष हिस्सों में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर भारत के सभी हिस्सों में भी मानसून दस्तक देगा।

मौसम विभाग ने सूचित किया है कि आज से भीषण गर्मी की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है। डॉ. महापात्र ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.