यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं घोड़ाडोंगरी विधानसभा
घोड़ाडोंगरी विधानसभा 2023 के विधानसभा चुनाव में 83.43 प्रतिशत मतदान करके जिले में दूसरे नंबर पर है। वहीं पिछले पांच विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 1993 में 48.67% मतदान हुआ कांग्रेस का उम्मीदवार विजय रहा। 1998 के चुनाव में 56.37 प्रतिशत मतदान हुआ और कांग्रेस का उम्मीदवार विजय रहा।
हकीकत : जिले की पांचो विधानसभा में पुरुषों ने अधिक डाले वोट
वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में 68. 5 फ़ीसदी मतदान हुआ और भाजपा का प्रत्याशी विजय रहा। वर्ष 2008 के चुनाव में 69. 02 % मतदान हुआ और भाजपा का प्रत्याशी विजय रहा । 2013 के विधानसभा चुनाव में 78.41% मतदान हुआ और भाजपा का कैंडिडेट विजय रहा।
2018 के विधानसभा के चुनाव को देखा जाए तो उसे समय 84 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ और कांग्रेस का उम्मीदवार विजय रहा। इस वर्ष 2023 में एक फ़ीसदी कम 83.43% मतदान हुआ है और जनता ने किसे चुना है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। लेकिन इतने अधिक मतदान से भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं के सारे समीकरण गड़बड़ा गए।