सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे कनेक्शन काटने की धमकी भरे फोन से जवाब में, कोई व्यक्तिगत सूचना साझा न करें। दूरसंचार विभाग ने कल इस तरह के फर्जी कॉल के संबंध में आम जनता के लिए परामर्श जारी किया। परामर्श में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग कनेक्शन काटने की चेतावनी किसी फोन कॉल के माध्यम से नहीं देता और ऐसे किसी भी फोन कॉल को संदिग्ध माना जाना चाहिए।
दूरसंचार विभाग देश में दूरसंचार संबंधी नीतियों और विनियमों को तैयार करने वाली नोडल एजेंसी है।
संचार मंत्रालय ने कहा कि विभाग ने इस प्रकार के फर्जी कॉल की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है। इन फर्जी कॉल में लोगों को चेतावनी दी जा रही थी कि दो घंटे के भीतर उनका मोबाइल नंबर काट दिया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की कॉल फर्जीवाड़े की मंशा और ग्राहकों के शोषण के इरादे से किये जा रहे हैं।